DRDO की तरफ से आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए कुल 826 पदों पर Technician A की वैकेंसी सितंबर माह 2022 में निकाली गई थी | जिसका फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि दिनांक 23 सितंबर 2022 तक था |
DRDO Technician A का ऑनलाइन सीबीटी परीक्षा दिनांक 06 जनवरी से 11 जनवरी 2023 तक आयोजित कराया गया था | जिन आईटीआई विद्यार्थियों का परीक्षा दिनांक 07 जनवरी 2023 को समय 09:30 बजे से 11:00 तक (बैच 1) था उनका एग्जाम डीआरडीओ की तरफ से रद्द कर दिया गया था | डीआरडीओ टेक्नीशियन का री एग्जाम दिनांक 22 जनवरी 2023 को आयोजित कराया गया था |
आप सभी के लिए बहुत अच्छी खबर निकल कर आ रही हैं | फाइनली डीआरडीओ की ओर से टेक्नीशियन ए का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं | आप सभी नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं |
DRDO Technician A Result 2023 = Click Here